मधुबनी, सितम्बर 13 -- झंझारपुर, निज संवाददाता। नेपाल के जलेश्वर जेल से फरार हुए एक कैदी को झंझारपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नेपाल में चल रहे उग्र आंदोलन और जेल की अव्यवस्था का फायदा उठाकर भागने वाले इस कैदी की पहचान गोपाल साह के रूप में हुई है, जो झंझारपुर थाना क्षेत्र के कन्हौली वार्ड संख्या एक का निवासी है। झंझारपुर पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात उसके घर पर छापा मारा गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। शनिवार को लदनिया थाना के सहयोग से कैदी को नेपाल पुलिस के हवाले कर दिया गया। यह गिरफ्तारी झंझारपुर पुलिस की तत्परता को दर्शाती है। एसआई बिहारी आलम के नेतृत्व में पुलिस टीम, जिसमें चौकीदार मो. साबिर, रामविलास मंडल और विजय कुमार शामिल थे, ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। नेपाल की जेल से भागकर अपने घर तक पहुंचने के बावजू...