मधुबनी, अगस्त 9 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि।साहरघाट थाना के पहिपुरा गांव के निकट शनिवार को ऑटो- बाइक की आमने- सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गया। मृतक की पहचान अरेर थाना की कपसिया पंचायत के मिरजापुर गांव के 18 वर्षीय विकास कुमार के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान लोहा गांव के विकास कुमार एवं राहुल कुमार के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दो बाइक से पांच मित्र नेपाल जा रहे थे। एक बाइक पर तीन एवं दूसरी बाइक पर दो साथी थे। स्पेलेंडर बाइक जिसपर तीन युवक सवार थे, वे आगे-आगे चल रहा था। उच्चैठ से आगे साहरघाट थाना के पहिपुरा गांव के निकट सामने से आ रही एक बाइक को बचाने के क्रम में सामने से आ रही एक ऑटो से जा टकराया। तेज रफ्तार रहने के कारण बाइक एवं ऑटो में जोरदार टक्कर से बाइक पर सवार तीनों युवक दूर सड़क पर जा गि...