सिद्धार्थ, नवम्बर 3 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। बढ़नी कस्बे में स्टेशन रोड पर ढेबरुआ थानाक्षेत्र के एक गांव से घर से नाराज होकर नेपाल भाग रही दो नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने पकड़ कर उनके घर वालों के हवाले कर दिया। थाना प्रभारी जयप्रकाश ने बताया कि सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि दो नाबालिग लड़कियां बढ़नी कस्बे से नेपाल जा रही हैं। इसके बाद पुलिस ने कस्बे के रेलवे स्टेशन रोड के पास पहुंच कर लड़कियों को पकड़ कर उनसे पूछताछ की। इसके बाद उनके परिजनों को बुलाकर उन्हें सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...