महाराजगंज, जुलाई 13 -- सोनौली। भारत से नेपाल जाने वाले भारतीय पर्यटक वाहनों को अब अंतराष्ट्रीय परमिट होना अनिवार्य है। परमिट नहीं होने पर उन्हें सीमा से वापस लौटना पड़ रहा है। सोनौली सीमा से नेपाल जाने वाले ऐसे ही 11 पर्यटक एवं स्कूल बस को सीमा से सुरक्षा एजेंसियों ने वापस कर दिया। शनिवार की सुबह से ही सोनौली सीमा से नेपाल जाने वाले भारतीय बसों को सरहद पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों ने अंतरराष्ट्रीय परमिट नहीं होने के कारण वापस कर दिया। बताया गया है कि स्कूल बस सहित उक्त 11 बसों को सीमा से वापस लौटना पड़ा, जिसके पास अंतराष्ट्रीय परमिट नहीं था। बताया गया है कि नेशनल परमिट पर नेपाल वाहन नहीं जा सकते। अंतराष्ट्रीय परमिट जिस गाड़ी के पास रहेगा, वही गाड़ी नेपाल जाएगी। सोनौली कोतवाल अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि नेपाल जाने वाले यात्री बसों को आरटीओ के प...