देवरिया, फरवरी 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। नेपाल ले जाने की बात कह कर युवक प्रेमिका को घर से ले गया। इसके बाद मोबाइल बंद कर दिया और अब प्रेमिका के साथ न होने की बात कह रहा है। इस मामले में प्रेमिका की बहन ने सदर कोतवाली में आरोपी युवक के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज कर कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपी वाराणसी के सारनाथ म्यूजियम का रहने वाला है। वाराणसी के सारनाथ म्यूजियम का रहने वाला सुनील यादव शहर के सोंदा की रहने वाली एक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। युवती की बहन का आरोप है कि सुनील बहन से शादरी करने की बात कहता था। शादी तय होने के चलते 19 फरवरी को घर सुनील आया। उसने बताया कि उसे नेपाल खरीदारी करने जाना है, इस लिए वह बहन को भी साथ ले गया। इसके बाद से ही उसने मोबाइल बंद कर दिया। 22 फरवरी को सुनील से बात हुई...