नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- Nepal vs West Indies- एक तरफ हर किसी का ध्यान इंडिया वर्सेस पाकिस्तान एशिया कप 2025 के फाइनल पर है, वहीं दूसरी तरफ यूएई में ही नेपाल की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ उलटफेर कर इतिहास रच डाला। जी हां, नेपाल ने तीन मैच की T20I सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को 19 रनों से हराया। यह नेपाल की इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी टेस्ट प्लेइंग नेशन में किसी भी फॉर्मेट में पहली जीत है। शारजाह में खेले गए इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए नेपाल ने निर्धारित 20 ओवर में 148 रन बोर्ड पर लगाए थे, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम की गाड़ी 129 रनों पर ही अटक गई। बता दें, नेपाल की टीम एशिया कप 2025 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। यह भी पढ़ें- IND vs PAK फाइनल से पहले एक और बवाल, हैंडशेक के बाद फोटोशूट विवाद गर्माया नेपाल को किसी टेस्ट प...