नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने नेपाल में हिंसा के मद्देनजर बुधवार को नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव तथा भारत में नेपाल के राजदूत डॉ. शंकर शर्मा से फोन पर बातचीत की। मुख्यमंत्री ने दोनों राजदूतों से दिल्ली के नागरिकों की सुरक्षा, सहयोग और जल्द से जल्द घर वापसी की स्थिति को लेकर जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार पूरी सतर्कता के साथ स्थिति पर नजर रख रही है। इस संदर्भ में दिल्ली सरकार लगातार दोनों दूतावासों और संबंधित एजेंसियों के संपर्क में है। मुख्यमंत्री का कहना है कि दिल्लीवासी को संकट की इस घड़ी में अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता दिल्ली के नागरिकों की सुरक्षित और शीघ्र घर वापसी सुनिश्चित करना है। नेपाल में मौजूद दिल्लीवासियों के प...