पीलीभीत, दिसम्बर 30 -- पीलीभीत। हिटी मरौरी क्षेत्र में नेपाल से आए हाथियों ने रात में उत्पात मचा दिया। यहां गन्ने और गेहूं ही लगाई गई फसल तहस नहस हो गई। नेपाल से अचानक भोर में पहुंचे किसानों की चिंघाड़ से किसान सकपका गए। इसके बाद कोई खेत पर नहीं गया। सुबह जानकारी होने पर 23 बीघा फसल नष्ट होने का अनुमान लगा कर वन विभाग को रिपोर्ट दी गई है। फसल का आंकलन कराया जाएगा। नेपाल के शुक्ला फांटा से पीलीभीत टाइगर रिजर्व आकर हाथी जब तब उत्पात मचाते हैं। पहले यह हाथी केवल गन्ने के सीजन में सर्दियों के दिनों में आया करते थे। पर अब यह हाथी साल के बारह महीने आकर यहां धमाचौकड़ी करते हैं। मंगलवार की भोर में अचानक मरौरी ब्लाक के अंर्तगत क्षेत्र में नेपाल के हाथियों ने दस्तक दी। हाथियों के चिंघाड़ को सुन कर क्षेत्र के लेागों में दहशत फैल गई और कोई भी किसान ख...