पीलीभीत, फरवरी 18 -- पीलीभीत। नेपाल से आए हाथियों ने माला रेंज को बनाया अपना ठिकाना बना लिया है। लगातार माला रेंज की अलग-अलग बीटों के गांव के आसपास हाथी दस्तक दे रहे हैं। जिससे ग्रामीणों के लिए खतरा बना हुआ है। साथ ही किसानों की फसल को बर्बाद कर रहे हैं। माला रेंज की लालपुर बीट जरा जारी के पास पूर्वांचल की कॉलोनी के पास फसल खराब कर कर उसके बाद पचपेड़ा गड़ा के नीन्दर पाल सिंह के फार्म हाउस के पास पहुंचे रात हाथियों ने एक बीघा गेहूं की फसल को बर्बाद कर दिया। उसके बाद पचपेड़ा गढ़ा से होते हुए ग्रंट नम्बर एक उर्फ विशनपुर के शेर सिंह, मंगल सिंह के फार्म हाउस के पास दस्तक दी।वलगभग दो बीघा गेहूं की फसल को रौंद दिया। किसानों की फसलों को रौंदते हुए माला रेंज की लालपुर बीट और बानगंज बीट के जंगल में चले गए। वन विभाग की टीम हाथियों की लोकेशन ट्रेस कर...