पीलीभीत, फरवरी 16 -- पिछले कई दिन से नेपाल के हाथी माला रेंज के जंगल में डेरा डाले हैं। दो दिन पहले वह दियूरिया रेंज में पहुंच गए थे लेकिन वहां की टीम ने उन्हें फिर माला रेंज में खदेड़ दिया। वन विभाग की टीम लगाकर हाथियों की निगरानी कर रही है। उनको आबादी क्षेत्र में जाने से रोकने का भी प्रयास किया जा रहा है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल में नेपाल की शुक्लाफांट सेंचुरी से दाखिल हुआ हाथियों का दल पिछले कई दिन से मौजूद हैं। कुछ दिन पहले हाथी बराही रेंज के जंगल से होकर महोफ पहुंचे थे। इसके बाद वह नेशनल हाइवे को क्रास कर माला रेंज में पहुंच गए। तीन दिन तक जंगल में घूमे फिर जंगल किनारे खेतों से होकर दियूरिया रेंज में दाखिल हो गए। एक दिन पहले वहां की टीम ने हाथियों को खदेड़ा तो वह फिर माला रेंज की बानगंज बीट में पहुंच गए। शनिवार को भी उनकी लोकेशन म...