पीलीभीत, अक्टूबर 28 -- जहानाबाद/पीलीभीत। हिटी गजरौला के वन्यजीव क्षेत्र को छोड़ कर नेपाल के हाथी अब जहानाबाद क्षेत्र में आ गए है। हाथियों ने जहानाबाद के ग्राम उझैनिया में जमकर उत्पात मचाया है। फसलों को तहसनहस करने के बाद हाथियों को भगा रहे एक किसान को हाथियों ने पटक दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। सूचना मिलने पर जहानाबाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। हाथियों के गांव पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। हाथियों को खदेड़ने का भी प्रयास किया। जहानाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव उझैनिया में नेपाली हाथियों के आ जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हाथी गांव के दरियाव सिंह के गन्ने के खेत में घुस गए। गांव में हाथियों को देखकर किसानों में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना वन विभाग को दी...