देहरादून, दिसम्बर 14 -- भारतीय सेना को 491 युवा सैन्य अफसर मिल गए हैं। आईएमए देहरादून से पासआउट इन अफसरों में देश की आन, बान और शान की रक्षा के लिए मर मिटने का जज्बा दिखा। पासिंग आउट परेड की सलामी सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ली। इस दौरान 14 मित्र देशों के 34 अफसर भी पासआउट हुए, जो अपने-अपने देश की सेनाओं में सेवाएं देंगे। पीओपी में स्पेशल कमीशन ऑफिसर्स कैटेगरी में नेपाल के लेफ्टिनेंट सुनील कुमार ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। उन्होंने जेन जी को सख्त संदेश भी दिया। लेफ्टिनेंट सुनील कुमार क्षेत्री ने 14 साल पहले सेना में जवान से देशसेवा शुरू की थी। उन्होंने हाल में नेपाल में हुए जेन-जी के आंदोलन के सवाल पर अपनी राय दी। कहा कि विरोध-प्रदर्शन ठीक है, लेकिन सरकारी संपत्ति और जीवन को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए। यह भी पढ़ें- भारतीय सेना ...