अररिया, अगस्त 20 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि भारतीय सीमा से सटे नेपाल के सुनसरी जिला अंतर्गत देवानगंज में 59 किलो गांजा बरामद हुई है। यह सफलता इलाका प्रहरी कार्यालय के पुलिस गश्ती टीम को तब मिली जब पुलिा बूढी खोला के पास पेट्रोलिंग कर रही थी । यह गंजा लावारिस अवस्था में मिली है। इसी प्रकार गुप्त सूचना पर अस्थायी प्रहरी चौकी अमरहाट के पुलिस गश्ती ने धरान उपमहानगरपालिका वार्ड 20 स्थित जंगल से 72 किलो गांजा के साथ पांच धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी का पहचान धरान वार्ड 20 निवासी रूपेश राई, मिलन राई, रंजीत राई, संतोष राई और धनकुट्टा निवासी प्रदीप राई के रूप में हुई है। बताया जाता है कि दोनों ही गांजा के खेप भारतीय क्षेत्र तस्करी के माध्यम से भेजा जाना था। सुनसरी पुलिस पूछताछ और आगे की कार्रवाई कर रही है। उपरोक्त जानकारी कोशी प...