अररिया, सितम्बर 23 -- फरार कैदियों पर हत्या, अपहरण, लागू औषध जैसे संगीन मामले दर्ज परिजन से मिल कैदी को सौंपने का अनुरोध किया जा रहा है: सूचना अधिकारी जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नेपाल के सीमावर्ती जिला सुनसरी के झुमका जेल से फरार 1575 कैदियों में 846 अभी भी फरार है। जेल के सूचना अधिकारी राम निरौला के अनुसार फरार परिजन से मिल कैदी को सौंपने का अनुरोध किया जा रहा है। फरार कैदियों पर हत्या , अपहरण , लागू औषध जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। ये लोग विगत कई वर्षों से जेल में बंद थे। जेन जी आंदोलन के क्रम में आठ सितंबर के रात्रि दस बजे के बाद आंदोलकारी जेल पहुंचे और सभी कैदी को भगा ले गए। बताया गया है कि दिन में अन्य जेल से कैदी भागने की सूचना झुमका जेल तक पहुंची जिसके बाद आंदोलनकारी के सहयोग से झुमका जेल से 1575 कैदी फरार हो गए । जेल प्रशासन के अ...