अररिया, अगस्त 12 -- जिला पुलिस कार्यालय सुनसरी के पुलिस नायब उपरीक्षक (डीएसपी) ने की घटना की पुष्टि सुनसरी के प्रमुख जिला अधिकारी ने घायलों से जाना हालचाल, दोनो वाहनों के चालक हिरासत में घटना स्थल जोगबनी बॉर्डर से करीब 40 किमी दूर, जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सोमवार की सुबह करीब सवा सात बजे नेपाल के सुनसरी में भयंकर सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गयी वहीं करीब 22 लोग घायल हैं। इसमें चार की हालत गंभीर बतायी गयी है। सभी घायलों का बिराटनगर व इनरवा के के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। ओवरटेक के कारण हादसा हुआ है। जिला पुलिस कार्यालय सुनसरी के पुलिस नायब उपरीक्षक (डीएसपी) योगराज खतिवड़ा ने घटना की पुष्टि की है। घटना स्थल जोगबनी बॉर्डर से करीब 40 किमी दूर है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार...