मधुबनी, सितम्बर 13 -- जयनगर,एक संवाददाता। भारत-नेपाल के सिरहा जिले में अब स्थित सामान्य होने लगी है। फिर भी एतिहातन नेपाल जिला प्रशासन द्वारा निषेधाज्ञा व कर्फ्यू जारी है। शुक्रवार को स्थानीय लोगों को खरीदारी करने के लिए 5 घंटे की छूट दी गयी है। सुबह में तीन व शाम दो घंटे का छूट आवश्यक कार्य करने व खाने-पीने का सामान खरीदने के लिए दी गयी। फिलहाल सार्वजनिक जगहों पर एकत्र होना व बिना कार्य के घर से निकलने पर पाबंदी है। नेपाल सशस्त्र बल, पुलिस की ओर से प्रमुख जगहों पर चेकपोस्ट, बेरिकेडिंग की गयी है। तथा लगातार गश्त किया जा रहा है। ताकि शांति व्यवस्था संभाल किया जा सकें। जिला अधिकारी द्वारा जिलेवासियों से निषेधाज्ञा व कर्फ्यू का पालन करते हुए शांति व्यवस्था बनाने की अपील की है। इधर,कर्फ्यू छूट के दौरान जेन-जी समूह के युवक द्वारा हाईवे समेत जग...