नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- जोगबनी/फारबिसगंज (अररिया), हिन्दुस्तान टीम। नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के खिलाफ भड़का आंदोलन अब सीमा पार भारत-नेपाल जोगबनी बॉर्डर तक आ पहुंचा है। आंदोलन की आग अब भारत-नेपाल सीमा पर भी महसूस की जा रही है। आंदोलनकारियों ने कोशी प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय सहित दर्जनों सरकारी कार्यालयों को आग के हवाले कर किया। इनमें स्वास्थ्य मंत्रालय भवन, प्रदेश सभा भवन, अदालत, सिंचाई विभाग कार्यालय, मालपोत कार्यालय, जिला प्रशासन कार्यालय, महानगरपालिका, कर कार्यालय, पुराना भंसार कार्यालय आदि शामिल हैं। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकारी कार्यालयों के वाहनों को भी तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दिया। जोगबनी स्थित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट से आगे नेपाल स्थित आईसीपी के पास भी प्रदर्शनकारियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया। 56वीं बटालियन ...