महाराजगंज, जून 21 -- ठूठीबारी, हिन्दुस्तान संवाद। नेपाल के नारायणघाट-बुटवल खंड पर विनयी त्रिवेणी गाउंपालिका-1 के पास विनयी नदी में गुरुवार रात को अचानक बाढ़ आने से एक सवारी भरी तेज बहाव में बहने लगी। बस काठमांडू से नेपालगंज जा रही थी। घटना की सूचना मिलते ही नेपाल सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने रेस्क्यू कर बस में फंसे सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला। इलाका प्रहरी कार्यालय दुम्कीबास के प्रमुख निरीक्षक राजन तिमिल्सेना ने बताया कि बस चालक डायवर्जन मार्ग से बस पार करने की कोशिश कर रहा था। उसी दौरान डायवर्जन सड़क के कीचड़ में बस फंस गई। बस में तीन बच्चे सहित कुल 38 यात्री सवार थे। सशस्त्र प्रहरी बल के 27 सदस्यीय दल मौके पर पहुंचकर क्रेन और डोजर की मदद से सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया। यात्रियों के सुरक्षित निकलने के दस मिनट बाद ही बाढ़...