पीलीभीत, सितम्बर 16 -- पूरनपुर/ कलीनगर। नेपाल में भले ही हिंसा शांत होने के बाद महौल सामान्य होने लगा हो लेकिन इंडो नेपाल सीमा पर नोमेस लैंड पर रहने वाले नेपाल के लोगों की समस्या अभी हल नहीं हो सकी है। वह लोग घरेलू सामान तो भारतीय बाजार से ला रहे हैं पर पशुओं के सामने चारा की समस्या बिकराल हो गई है। चारे का प्रबंध न होने से महिलाएं बार्डर पर लगे पेड पर चढकर पत्तों को काटकर पशुओं को खिला रही है। ताकि पशुओं का पेट भरा जा सके। नेपाल में आंतरिक प्रधानमंत्री बनने के बाद माहोल धीरे-धीरे सामान्य होने लगा है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से बार्डर पर अभी आवाजाही पर रोक लगी हुई है। लोग एक दूसरे के देश में नहीं जा पा रहे है। इससे इंडो नेपाल के सीमावर्ती दुकानदारों का धंधा चौपट हो गया। दो दिनों से दवा आदि लाने के लिए नोमैस लैड पर रहने वाले नेपाल के लेागों...