बाराबंकी, नवम्बर 28 -- सफदरगंज। स्थानीय कस्बा स्थित कल्याणी नदी तट के समीप शुक्रवार को अखिल भारतीय एक दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दंगल में कई प्रदेशों से आए धुरंधर पहलवानों ने दमखम दिखाया। प्रतियोगिता की पहली कुश्ती नेपाल के पहलवान लकी थापा और राजस्थान के शमशेर पहलवान के बीच हुई, जिसमें लकी थापा ने शमशेर पहलवान को पटकनी दी। दंगल का शुभारम्भ समाजसेवी उस्मान सिद्धीकी ने किया। धुरंधर पहलवानों को देखने के लिए जुटी भीड़: दंगल प्रतियोगिता में भाग लेने आए राजस्थान, हरियाणा, नेपाल, जम्मू कश्मीर, मेरठ, अयोध्या से नामचीन पहलवानों के दांव पेच देखने के लिए दूर दराज से भारी संख्या में भीड़ जुटी। दंगल का सबसे रोमांचक चैलेंजिंग फाइनल मुकाबला बाराबंकी कोटवा धाम के सन्दीप सिंह व हरियाणा के जग्गा पहलवान के बीच हुआ। जिसमें सधे दांवपेच से संदीप ...