अमरोहा, जून 17 -- हजरत शेख दाऊद मियां के उर्स में चल रहे दाऊदिया दंगल में सोमवार को भी पहलवानों ने जौहर दिखाए। नगर पंचायत में चल रहे दंगल में देश विदेश के पहलवान शिरकत कर रहे हैं। रिहान पहलवान हरियाना ने सुनील पहलवान बिहार, इस्तकार पहलवान उझारी ने तीर बहादुर पहलवान मैनपुरी, लकी पहलवान थापा नेपाल ने मुन्ना टाइगर पहलवान राजस्थान, मोनिस बाबा फकीर पहलवान ने बबलू पहलवान बलरामपुर, मौसम अली पहलवान पहलवान ने नकाबपोश पहलवान, आसिफ पहलवान जलालाबाद ने शेरा पहलवान आगरा को चित किया। इस दौरान चौधरी बुद्धन, हाजी कल्लन, हकीम चमन, अलाउद्दीन सैफी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...