मुजफ्फरपुर, मई 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार में नेपाल बॉर्डर से खालिस्तानी आतंकी संगठन हथियार और मादक पदार्थ ला रहे हैं। इस रैकेट से खालिस्तानी टाइगर फोर्स (केटीएफ) संगठन के लिए फंड जुटाने का खेल है। खालिस्तानी संगठन फरवरी 2024 से यह नेटवर्क चला रहा है। गृह मंत्रालय ने इसको लेकर केंद्रीय जांच एजेंसियों को सतर्क कराया है। गृह मंत्रालय के निर्देश पर एनआईए लगातार मोतिहारी, सीतामढ़ी, मधुबनी समेत बिहार से सटे बॉर्डर इलाकों पर नजर रख रही है। इसी कड़ी में खालिस्तान के इनामी आतंकी कश्मीर सिंह की गिरफ्तारी मोतिहारी से हुई और अब उससे जुड़े अन्य नेटवर्क को एनआईए खंगाल रही है। एक दर्जन से अधिक लोग कश्मीर सिंह से जुड़े रहे हैं। उसके मोबाइल कॉल से सूचीबद्ध हुए लोगों के संबंध में एनआईए गोपनीय ढंग से जांच पड़ताल कर रही है। दो माह से कश्मीर स...