मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नेपाल के रास्ते दो ट्रक से तस्करी कर लाई गई 96 क्विंटल हरी किशमिश, 49 क्विंटल मक्का और 65 क्विंटल खरबूजे के बीज को जब्त किया गया है। डीआरआई की टीम ने सीतामढ़ी में नेपाल के बॉर्डर के पास कार्रवाई कर दोनों ट्रकों को पकड़ा। टीम ने मौके से उत्तर प्रदेश के गोंडा के दो, बहराईच के एक और सीतामढ़ी के तस्कर को हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। हरी किशमिश व बीज को दिल्ली ले जाया जा रहा था। दोनों ट्रकों को जब्त कर डीआरआई की टीम स्थानीय तस्करों की संलिप्तता के बिंदु पर जांच कर रही है। सीतामढ़ी समेत उत्तर बिहार के कई स्थानीय तस्करों के सिंडिकेट के द्वारा नेपाल के रास्ते तस्करी का माल लाने की जानकारी मिली है। डीआरआई के सूत्रों के अनुसार, सुबह में दिल्ली नंबर के एक ट्रक से जब्त 48 क्वि...