सिद्धार्थ, जनवरी 28 -- डुमरियागंज‌, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज राप्ती नदी तट के बगल परशुराम वाटिका में मंगलवार को दो दिवसीय राम-राम दंगल का शुभारंभ हुआ। इसमें महिला व पुरुष पहलवानों के बीच कई रोमांचक मुकाबले देख दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। नेपाल के राजेश थापा ने नागफांस दाव का प्रयोग कर टाइगर पहलवान को आसमान दिखा दिया। पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह, कपिलवस्तु विधायक श्यामधनी राही, भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान व एसडीएम डॉ.संजीव दीक्षित ने अखाड़े का पूजन अर्चन के बाद पहलवानों का हाथ मिलवा कर दंगल का शुभारंभ किया। धर्म रक्षा मंच के तत्वाधान में पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह की ओर से आयोजित दंगल में शुरुआती कुश्ती मोहम्मद मुन्ना टाइगर कानपुर व राजेश थापा नेपाल के बीच हुई। इसमें राजेश ने नागफांस दांव का प्रयोग कर मुन्ना को आसम...