अररिया, अप्रैल 24 -- फारबिसगंज, संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए नेपाली नागरिक की पहचान बुटवल जिले के रूपांदेही नगर पालिका वार्ड संख्या 14 बेलबरिया निवासी सुदीप न्यौपाने के रूप में हुई। इसके बाद से नेपाल में भी आतंकवाद के विरुद्ध लोगों में आक्रोश है। सुदीप के परिवार से मिली जानकारी के अनुसार वह शनिवार को मां, बहन व जीजा के साथ कश्मीर घूमने निकला था। मृतक सुदीप के चाचा बुटवल वार्ड 14 के वार्ड अध्यक्ष दधिराम न्यौपाने ने बताया कि सुदीप परिवार का इकलौता चिराग था। वह बीपी कोइराला स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान धरान में पब्लिक हेल्थ की पढ़ाई कर रहा था। शनिवार को अपने मां रीमा पाण्डेय, बहन सुषमा व जीजा उज्ज्वल काफ्ले के साथ कश्मीर गया था। सुदीप के पिता आतंकी हमले में बेटे की मौत से सदमे में हैं। सुदीप का शव कश्मीर से दिल...