पटना, मई 2 -- जनकपुर (नेपाल) से आए मरीज जीवछ कुमार मंडल के कैंसर का इलाज खाजपुरा स्थित पटना कैंसर हॉस्पिटल में किया गया। पटना कैंसर सेंटर के संचालक डॉ. नवीन कुमार ने बताया कि मरीज बीते दिसंबर में काफी गंभीर स्थिति में आया था। सही समय पर पटना कैंसर हॉस्पिटल में आने के कारण इसका बेहतर इलाज हो पाया और ठीक होने के बाद नेपाल वापस जा सका। डॉ. नवीन ने बताया कि आयुष्मान भारत, पीएमजेएवाय, टीपीए, कैशलेस इंश्योरेंस की सुविधा होने के कारण गरीब मरीजों की जान कैंसर से बच रही है। उचित समय पर कैंसर के मरीज का इलाज हो तो उसकी जान बचायी जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...