नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- नेपाल के मधेश प्रांत में सोमवार सुबह बड़ा राजनीतिक विवाद भड़क उठा। सीपीएन-यूएमएल के संसदीय दल नेता सरोज कुमार यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने के तुरंत बाद जनकपुरधाम के मुख्यमंत्री कार्यालय में तोड़फोड़ की घटना हो गई। मधेश प्रांत की राजनीति में भूचाल तब आया जब प्रांत प्रमुख सुमित्रा देवी भंडारी ने सोमवार को बर्दीबास के एक होटल से सीपीएन-यूएमएल नेता सरोज कुमार यादव को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई। केपी शर्मा ओली के प्रधानमंत्री काल में नियुक्त भंडारी ने नेपाली कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन को नजरअंदाज कर यह कदम उठाया। सभी राजनीतिक दलों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। भारत की सीमा से सटे इस संवेदनशील क्षेत्र में मधेशी समुदाय की लंबे समय से चली आ रही राजनीतिक मांगों के बीच यह घटना तनाव को और बढ़ा रही है। जानकारी...