चम्पावत, सितम्बर 10 -- टनकपुर, संवाददाता। नेपाल के ब्रह्मदेव मंडी में दूसरे दिन बुधवार को भी बाजार बंद रहा। इससे ब्रह्मदेव में सन्नाटा पसरा रहा। जबकि महेंद्रनगर में बाजार बंद होने के साथ ही लोगों ने प्रदर्शन किया। टनकपुर से लगे नेपाल के ब्रह्मदेव में व्यापारियों ने बुधवार को दूसरे दिन भी दुकानें रखी। व्यवस्थापन समिति के सचिव यज्ञ राज भट्ट ने बताया कि ब्रह्मदेव में दूसरे दिन भी बाजार बंद रहे। अलबत्ता धरना प्रदर्शन नहीं हुआ। सूत्रों के मुताबिक, महेंद्रनगर में भी बाजार बंद रहा। महेंद्रनगर और गड्डा चौकी में कर्फ्यू लगा दिया गया है। टनकपुर से लगे नेपाल के मटेना, तुगड़ानी, जिमुआ, तिलाचौड़, चूका से लगे परी गांव, चेला, कूड़ा, तातापानी, कराली, मुसेटी के लोग इलाज व अन्य काम के लिए टनकपुर आते हैं। अब उनकी आवाजाही पर भी ब्रेक लग गया है। इधर, टनकपुर स...