रांची, सितम्बर 26 -- तोरपा, प्रतिनिधि। सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति तोरपा इस वर्ष भी दुर्गा पूजा का आयोजन भव्य रूप से करने की तैयारी में जुटी है। इस बार समिति की ओर से ब्लॉक गेट के समीप नेपाल के बौद्ध मंदिर के प्रारूप पर आधारित आकर्षक पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। पंडाल की ऊंचाई लगभग 30 से 35 फीट और चौड़ाई 25 फीट होगी। इसके अंदर सुंदर सजावट की जा रही है, वहीं बाहर पूरे परिसर और मुख्य सड़क को रंग-बिरंगी रोशनी, झालरों और बल्बों से सजाया जाएगा। समिति के सदस्य दिन-रात तैयारियों में जुटे हुए हैं ताकि श्रद्धालुओं को विशेष अनुभव मिल सके। 63 वर्षों से लगातार हो रहा है आयोजन: सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से वर्ष 1962 से तोरपा में दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। शुरुआत तिरपाल लगाकर साधारण तरीके से की गई थी। इस आयोजन को शुरू कराने का श्...