नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- कांग्रेस नेता ने नेपाल में सरकार और नेताओं के खिलाफ जारी प्रदर्शन को अन्ना आंदोलन जैसा बताया है। कहा कि भारत में ऐसी घटना नहीं होगी। ऐसी घटना यहां पहले ही हो चुकी है और इसके लाभार्थी पहले से ही सत्ता में हैं। उन्होंने अन्ना आंदोलन को विदेशी ताकतों का षड्यंत्र करार दिया। पिछले आधे दशक से भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका से लेकर बांग्लादेश और अब नेपाल तक विरोध प्रदर्शनों की चपेट में हैं। ऐसे में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा है कि भारत में ऐसी घटना नहीं होगी, क्योंकि यह यहां पहले ही हो चुकी है और इसके लाभार्थी पहले से ही सत्ता में हैं। कांग्रेस नेता सुरेन्द्र राजपूत ने कहा कि भारत में सत्ता अब अराजकता के लाभार्थियों के पास है। इसके लिए उन्होंने अन्ना हजारे-अरविंद केजरीवाल आंदोलन को जिम्मेदार ठहराया, जिसने ...