महाराजगंज, जनवरी 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह गुरुवार की दोपहर भारत-नेपाल सीमा सोनौली से कड़ी सुरक्षा के बीच गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर के लिए रवाना हुए। सोनौली सीमा पर पहुंचने पर नेपाल हिन्दू संगठनों के लोगो ने उनका जोरदार स्वागत किया। जमकर नारे लगाए गए और लोग खुशी से झूमते रहे। बताया गया है कि पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे और विशेष पूजा करेंगे। पूर्व राजा शाह के मीडिया सचिव फणीराज पाठक ने बताया कि पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह गुरुवार को गोरखपुर दौरे के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करेंगे। पूर्व राजा शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के बीच बैठक की तैयारी की जा रही है। गोरखनाथ मंदिर में नेपाल के पूर्व राजाओं द्वारा खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा है। पूर्व राजा ...