महाराजगंज, अगस्त 12 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भारत-नेपाल सीमा के मुख्य द्वार के पास से देश के अंदर घुसपैठ की कोशिश कर रहे चीनी नागरिक झांग योंग के पास केवल पासपोर्ट व नेपाल में ही पर्यटन करने का वीजा था। बिना भारतीय वीजा देश में प्रवेश करने पर सुरक्षा व जांच एजेंसियों ने पूछताछ के बाद रविवार की रात गिरफ्तार कर लिया। एसएसबी 22वीं बटालियन के इंस्पेक्टर की तहरीर पर सोनौली पुलिस ने चाइनीज नागरिक के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत केस दर्ज करने के बाद सोमवार को न्यायालय चालान किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल के अनुसार भारत भारत-नेपाल सीमा मेन गेट सोनौली के बगल गली नंबर दो के पास से रविवार को चीन के शानक्सी निंग्जिया निवासी झांग योंग (62) को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के दौरान एसएसबी के निरीक्षक अरूण कुमार ...