आशीष सिंह। नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- नेपाल में मेरा भाई राष्ट्रपति के घर से कुछ ही दूरी पर रहता है। जब से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाया है, तब से तीन-चार दिन से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। ऐसे में भाई को लेकर चिंता सता रही है। यह कहना है नेपाल के रहने वाले राजन का। दिल्ली में वह अपने परिवार के कुछ लोगों के साथ रहते हैं। वह किस स्थिति में है, कुछ पता नहीं चल रहा है। वह कहते हैं कि यह नेपाल में अब तक का सबसे बड़ा और पहला युवाओं का आंदोलन है। उनका कहना है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध अलग बात है, लेकिन यह प्रदर्शन सरकार में व्याप्त कथित भ्रष्टाचार के विरोध में है। राजन ने कहा कि उनका भाई होटल में शेफ है। ऐसे में आखिरी बात उनसे तीन सितंबर को हुई थी। उन्होंने वहां से कहा था कि यह व्हाट्सऐप पर उनकी आखिरी कॉल है। इसके बाद से ...