सहरसा, नवम्बर 17 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। बिहरा में आयोजित दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता में नेपाल के देवा थापा अखाड़ा विजेता बने। रोमांचक मुकाबले में देवा थापा ने जम्मू कश्मीर के पहलवान साकिर नूर को पराजित किया। हरियाणा के लंबू पहलवान, मध्य प्रदेश के सुल्तान बारसी, बरेली के बबुआ पहलवान एवं बनारस के सन्नी पहलवान ने भी अपने दांव-पेंच भरे पहलवानी से दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी। विजेता एवं उपविजेता पहलवान को कमिटी सहित दर्शकों द्वारा पुरस्कृत किया गया। बिहरा के एतिहासिक अखाड़े पर कुश्ती प्रतियोगिता देखने के लिये लोगों की काफी भीड़ जुटी हुई थी। कुश्ती प्रतियोगिता को सफल बनाने में मेला कमिटी अध्यक्ष मुकेश झा, संयोजक भवेश पासवान, रोहित कुमार, आलोक कुमार, मो इदरीस, रंजन देव सहित अन्य लोग जुटे हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...