मधुबनी, अक्टूबर 30 -- लौकही, निज संवाददाता। नन्द नगर नारी में गोपाष्टमी महोत्सव के दूसरे दिन भी अखाड़े में विभिन्न प्रदेशों व नेपाल से आए पुरूष एवं महिला पहलवानों ने जोर आजमाया। दूसरे दिन के मुकाबले में नेपाल के देवा थापा ने जम्मू-कश्मीर के कालाकोबरा को संघर्ष पूर्ण मुकाबले में पराजित किया। इसी प्रकार पीपराही के आलम पहलवान ने यूपी के काशी को, बनारस के शमसेर ने नागालैंड के मो अफजल को वीरगंज नेपाल की मुस्कान ने दिल्ली की आकांक्षा को दिलचस्प मुकाबले में पराजित किया। अखाड़े में कुछ पहलवान बराबरी पर भी रहे।मौके पर अपने संक्षिप्त सम्बोधन में झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल ने कहा कि पहलवानी भारतीय सभ्यता की पहचान है। इसका आयोजन पूर्व से हीं होता आ रहा है। अब देश से लेकर विदेशों तक इसका आयोजन होता है। नारी गोसदन में गोपाष्टमी के अवसर पर इस तरह क...