महाराजगंज, जून 14 -- ठूठीबारी, हिन्दुस्तान संवाद। नेपाल के नवलपरासी जिले के दुमकी बास (वर्दघाट सुस्ता पूर्व) क्षेत्र में पूर्व-पश्चिम राजमार्ग का डायवर्जन पानी की धारा में बह गया है। डायवर्जन बह जाने से सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है। इससे सड़क मार्ग के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है। जिला पुलिस कार्यालय के पुलिस उपाधीक्षक मधु नेपाल ने बताया कि शुक्रवार की सुबह अचानक आई बाढ़ से डायवर्जन बह गया, जिससे राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। बाढ़ का पानी लगातार बढ़ने कारण सड़क मार्ग सुचारू करने की व्यवस्था संभव नहीं हो पा रही है। डायवर्जन बह जाने से छोटे बड़े यात्री वाहन वैकल्पिक रूप से होंग्सी गेट होते हुए सरदी गांव की तरफ से आवागमन कर रहे हैं। बुटवल-नारायणगढ़ सड़क विस्तारीकरण परियोजना के सूचना अधिकारी शिवा खनाल के अनुसार नए पुल का...