मथुरा, जनवरी 21 -- मथुरा स्थित इफको बाजार मंडी मथुरा में सहकारी व्यापार मॉडल का कृषि और ग्रामीण विकास पर अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय डेलीगेट्स ने अपने अध्ययन करने के लिए भ्रमण किया। जिसमें नेपाल के 9 डेलीगेट्स तथा भारत से 7 डेलीगेट्स सम्मिलित रहे। इफको उप क्षेत्र प्रबंधक सतवीर सिंह ने डेलीगेट्स को इफको की कार्यप्रणाली, किसान हितैषी योजनाओं एवं नवीन कृषि तकनीकों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। वरिष्ठ प्रबंधक इफको एफएमडी गुड़गांव डॉक्टर जीवन राम खोजा ने बताया कि वर्तमान में परंपरागत दानेदार उर्वरकों की तुलना में इफको द्वारा विकसित नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी प्रभावी है। इस अवसर पर इफको बाजार प्रभारी राहुल मिश्रा, एमडीई कुलदीप चतुर्वेदी एवं एसफए दुर्गपाल भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...