अररिया, अक्टूबर 14 -- दोनों बदमाश नेपाल के सुनसनी जिला अंतर्गत कप्तानगंज वार्ड चार का रहने वाला अपराध की साजिश रचते समय पुलिस ने दोनो को दबोचा नेपाल में 'जैन जी आंदोलन के दौरान जेल तोड़कर हुए थे फरार नेपाल में भी कई आपराधिक मुकदमे हैं दर्ज: एसडीपीओ फारबिसगंज, निज संवाददाता। नेपाल के सुनसरी जिला स्थित झुमका जेल से फरार दो कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों अपराधी भारत-नेपाल सीमा पर आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। फारबिसगंज पुलिस की तत्परता और रणनीतिक कार्रवाई से यह गिरफ्तारी संभव हो सकी। गिरफ्तार अपराधियों में पिंटू कुमार यादव पिता विद्यानंद यादव एवं उमेश कुमार मेहता पिता कृष्ण मोहन मेहता शामिल हैं। दोनों बदमाश नेपाल के सुनसनी जिला अंतर्गत कप्तानगंज वार्ड संख्या 4 का रहने वाला है। जबकि इनका एक साथी देवांगन ...