अररिया, अक्टूबर 11 -- नेपाल के झुमका जेल से अब भी फरार हैं भूटान व भारत के 52 सहित 701 कैदी नेपाल में हुए हिंसक आंदोलन के एक माह बाद भी इन कैदियों का कोई अता पता नहीं रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू: जेलर जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नेपाल में हुए जेन जी के आंदोलन के एक माह पूरे हुए हैं लेकिन अब भी आंदोलन के दौरान विभिन्न जेल से भागे हुए साढ़े पांच हजार कैदी फरार है तो वहीं जोगबनी सीमा से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर रहे सुनसरी जिले के भुमका कारागार से भी फरार हुए सैकड़ों कैदी अब भी गायब हैं। झुमका जेल के जेलर सुभाष लामिछाने ने बताया कि जेन जी आंदोलन के क्रम में झुमका जेल से फरार हुए कैदी में अब तक 701 कैदी फरार है। जबकि एक हजार 92 कैदी को जेल में वापस लाया जा चुका है। इसमें कई कैदी खुद वापस लौट आए तो कई को विभिन्न जिले से गिरफ्...