मधुबनी, सितम्बर 12 -- मधवापुर, निज प्रतिनिधि। नेपाल के जलेश्वर जेल से फरार हुए एक कैदी को उसके गांव मधवापुर प्रखंड क्षेत्र के बीरित गांव से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी की कार्रवाई एसएसबी और मधवापुर पुलिस ने संयुक्त रूप से गुरुवार की आधी रात के बाद की। गिरफ्तार कैदी स्थानीय वासी मो. उख्तार का 43 वर्षीय बेटा गुलजार है। वह जलेश्वर के जेल में पिछले 18 महीनों से बंद था। उसके खिलाफ नशीली दवा कारोबार से संबंधित मुकदमा नेपाली थाने में दर्ज हैं। मधवापुर के प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद पासवान ने बताया कि वरीय पदाधिकारी को गिरफ्तारी की सूचना दी गयी है। आदेश मिलने पर उसे नेपाल भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...