अररिया, नवम्बर 3 -- नेपाल के जेन जी आंदोलन में दौरान जेल से हुए थे फरार नेपाल के गृह मंत्रालय ने भारतीय सुरक्षा अधिकारियों से मांगी मदद जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नेपाल के जेन जी आंदोलन के दौरान विभिन्न जेलों से फरार भारतीय कैदियों की संख्या 542 है। नेपाल के गृह मंत्रालय ने भारतीय सुरक्षा अधिकारियों से उन्हें पकड़ने में मदद करने का आग्रह किया है। उक्त जानकारी गृह मंत्रालय द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। बताया गया है कि जेल से भागने वाले विदेशी कैदी ज़्यादातर भारत में हैं। नेपाल पुलिस सीमावर्ती क्षेत्र के अपराधियों को पकड़ने के लिए कैदियों के बारे में सूचना आदान प्रदान किया था जिसमें कई कैदी पकड़े भी गए । आठ सितम्बर को राजधानी काठमांडू सहित अन्य जगहों से विरोध प्रदर्शनों के दौरान 30 देशों के 645 कैदी फरार हुए थे । गृह मंत्रालय ने कह...