मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 17 -- नेपाल में हुए जेन जी आंदोलन के दौरान वहां की जेलों से फरार हुए बंदियों में 254 बिहार के हैं। राज्य सरकार ने इनके खिलाफ लुकआउट जारी किया है। खुफिया विभाग की विशेष शाखा ने इन बंदियों की सूची जारी करते हुए इन्हें तत्काल गिरफ्तार करने और कानून सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश सभी जिलों की पुलिस को दिया है। फरार हुए बंदियों में कुल 540 भारतीय हैं। इनके अलावा, इनमें चार पाकिस्तानी, 25 चीनी और 16 बंग्लादेशी बंदी भी शामिल हैं। खुफिया विभाग को इनके बिहार में छिपे होने की आशंका है। राज्य के खुफिया विभाग के विदेश प्रभाग ने नेपाल सरकार के आग्रह पर फरार बंदियों की सूची जारी की है। बिहार के जिन जिलों के बंदी नेपाल की जेल तोड़कर भागे हैं, उनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया, सुपौल, किशनगंज, मुजफ्फरपुर व प...