बहराइच, अगस्त 10 -- सड़क निर्माण में लगे थे, वार्ड नम्बर दो के 13 लोग शामिल रुपईडीहा। उत्तर काशी स्थित हर्षिल क्षेत्र में पिछले दिनों आयी बाढ़ में नेपाली जिला जाजरकोट की कुशे गांव सभा वार्ड नं 2 के 13 लोग लापता हैं। कुशे गांव सभा के प्रधान हरीश चंद्र बस्नेत ने जानकारी देते हुए बताया कि इन 13 लोगों से संपर्क ही नहीं हो पाया है। ये सभी लापता हैं। नेपाल के परराष्ट्र मंत्री से मैंने अनुरोध किया है। भारत सरकार से संपर्क कर इन लोगों का पता लगाया जाए। बताया कि ये सभी लोग सड़क बनाने का काम करने गए थे। नेपाली जिला जाजरकोट के डीएम मेख बहादुर मंगराती ने कहा कि जाजरकोट जिले के सभी स्थानों पर जिले की पुलिस निर्देश दिए गए हैं कि और किन किन गांव सभाओं से लोग मजदूरी करने गए थे। हर्षिल क्षेत्र में मजदूरी करने गए लापता लोगों का डाटा संकलन किया जा रहा है। बहर...