सीतामढ़ी, सितम्बर 10 -- सुरसंड। नेपाल के महोत्तरी के जलेश्वर में मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने जेल पर हमला कर दिया। इसमें एक को छोड़कर जेल में बंद 576 कैदी फरार हो गए। इसके बाद पूरे ज़लिे में हड़कंप मच गया है। महोत्तरी जिले में कफ्र्यू लगा दिया गया है। घटना के बाद जलेश्वर से सटे सीतामढ़ी के सुरसंड व परिहार के सीमाई क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी गई है। फरार कैदियों के भारत में घुसने की आशंका के बीच एसएसबी और पुलिस ने सघन पेट्रोलिंग कर रही है। बताया जा रहा है कि काठमांडू स्थित नक्खू कारागार से पूर्व गृहमंत्री रवि लामीछाने को आंदोलनकारियों द्वारा मुक्त कराए जाने की घटना के बाद जलेश्वर जेल ब्रेक की वारदात हुई। पूर्व विधायक कौशल कुमार यादव को रिहा कराने पहुंचे उनके सैकड़ों समर्थकों ने जेल पर हमला कर दिया और देखते ही देखते 577 में से 576 कैदी भाग निकले।...