सीतापुर, नवम्बर 17 -- हरगांव, संवाददाता। कार्तिक मेला महोत्सव में आयोजित राष्ट्रीय एकता विराट दंगल के दूसरे दिन सोमवार को अखाड़े में पहलवानों ने एकदूसरे को पछाड़ने के लिए जोर-आजमाइश की। पहलवानों ने खूब दांव-पेंच दिखाये। जिसे देखकर दर्शकों ने तालियां बजाकर पहलवानों को उत्साहित किया। दो कुश्तियां बराबरी पर छूटीं, जबकि तीन मे जीत हार हुई। दंगल की पहली कुश्ती गोलू पहलवान (बनारस) और विक्की पहलवान (बिहार) के बीच हुई, जो कड़े संघर्ष के बाद बराबरी पर समाप्त हुई। इसके बाद दूसरी कुश्ती में शेरा पहलवान (पंजाब) और रिजवान पहलवान (राजस्थान) आमने-सामने हुए, जिसमें रिजवान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। तीसरे मुकाबले में नेपाल के मेवा थापा और राजस्थान के हलचल पहलवान के बीच संघर्ष हुआ। मेवा थापा ने चोटिल होने के बावजूद हिम्मत नहीं हारी और कई पटखनियो...