महाराजगंज, फरवरी 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। राजा रत्नसेन इंटर कॉलेज निचलौल के खेल मैदान में दंगल का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री सुशील टिबड़ेवाल रहे। इस दौरान दूरदराज से आए पहलवानों ने 30 जोड़ी कुश्ती में जोर अजमाइश की। इसमें नेपाल के गोल्डन थापा ने राजस्थान के भूकंप पहलवान को पटखनी दी। मुख्य अतिथि ने कानपुर के पहलवान कल्लू और बनारस के पहलवान आंचल का हाथ मिलाकर शुभारम्भ किया। दंगल के दौरान सतीश टिकुलहिया और राहुल पहलवान बलिया की कुश्ती बराबरी पर छूटी। बलिया के मनीष पहलवान ने सर्वेश टिकुलहिया को और अयोध्या के पहलवान प्रताप ने जयश्री के बूटन को पटखनी दी। गोलू बलिया ने सच्चिदानंद को पटखनी दी। कानपुर के राजू और जेपी दास अयोध्या के बीच की कुश्ती बराबरी पर छूटी। बलिया के बिजली पहलवान ने महेंद्र कानपुर को हराया। बलिया के र...