भागलपुर, जून 26 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता इस वर्ष श्रावणी मेला में नेपाल के कारोबारी का अजगैवीनाथ मंदिर परिसर में सवा लाख रुद्राक्ष से आकर्षक शिवलिंग बनाने की योजना है। अगर ये बन जाता है तो ये शिवलिंग यहां आकर्षण का केंद्र बना रहेगा। अजगैवीनाथ मंदिर पर स्थापित महंत प्रेमानंद गिरी से मिलने आए इटहरी, नेपाल के राधेश्याम पोडिल और मोतिहारी के राजेश कुमार गुप्ता ने स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरी से जगह की मांग की। पोडिल ने बताया कि मेरे परिवार में रुद्राक्ष का बगान है। श्रावणी मेला में अजगैवीनाथ धाम, बाबाधाम और रास्ते में सवा लाख रुद्राक्ष से शिवलिंग बनाने की योजना है। ताकि श्रावणी मेला में आने वाले कांवरिया दर्शन पूजा कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...