बहराइच, सितम्बर 7 -- यूपी के बहराइच से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक रहने वाला एक व्यक्ति को जुआ की ऐसी लत लगी कि उसने सबकुछ बर्बाद कर दिया। नेपाल के कसीनों में हार रहे जुए के लती युवक ने ससुराल से पैसे लाने की मांग को लेकर पत्नी को पीटकर अधमरा कर दिया। उसकी जान लेने की कोशिश की। पति ने पत्नी के गले को शीशे के टुकड़े से रेतने की कोशिश की, लेकिन आसपास के लोगों ने उसे बचा लिया। पीड़िता ने पति के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। नगर कोतवाली के बशीरगंज मोहल्ले निवासनी एक युवती की शादी इसी मोहल्ले निवासी युवक से हुई थी। दम्पत्ति का जीवन खुशहाली से चल रहा था। अचानक युवक एक दिन सरहद पार नेपालगंज के कसीनों पहुंच गया। वहां ऐजेंटों के सोहबत में फंसकर वह जुआ खेलने लगा। युवक को जुंआ खेलने की ऐसी लत लगी कि वह उससे उबर नहीं पाया ...