दुमका, जुलाई 29 -- दुमका, प्रतिनिधि।नेपाल देश के एक 45 वर्षीय कांवरिया की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह घटना रविवार की देर रात में देवघर और बासुकीनाथ धाम के बीच हुई। कांवरिया की दोनों पैर फैक्चर हो चुका है। 108 एम्बुलेंस ने घायल कांवरिया को पहले इलाज के लिए रास्ते के एक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। वहां के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए कांवरिया को दुमका पीजेएमसीएच रेफर कर दिया। एम्बुलेंस के कर्मियों ने उक्त घायल कांवरिया को पीजेएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती करा दिया। इलाज के दौरान उक्त कांवरिया की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक देवघर जिला के किसी अस्पताल से इलाज के लिए बनाए गए पर्ची (प्रिपकेशन) दुमका की पुलिस को हाथ लगी है। उक्त प्रिपकेशन में मृतक का नाम गोपाल बास्की उम्र 45 वर्ष पता-नेपाल लिखा मिला है। शाम तक उक्त कांवरिया की खोज...