महाराजगंज, सितम्बर 13 -- सोनौली, हिन्दुस्तान संवाद। नेपाल में जेन-जी समूह के नेतृत्व में चल रहे हिंसक आंदोलन की आग में फंसे हजारों भारतीय पर्यटक अब अपने देश लौटने लगे हैं। काठमांडू, पोखरा समेत कई प्रमुख शहरों में कर्फ्यू और भीषण झड़पों के बीच फंसे पर्यटकों ने दर्द भरे अनुभव साझा किए हैं। शुक्रवार की शाम तक लगभग ढाई हजार पर्यटक और नेपाली नागरिक सोनौली सीमा के रास्ते भारत में प्रवेश कर चुके हैं। गाजीपुर के रमेश ने बताया कि नेपाल की अचानक भड़कती हिंसा और अराजकता के कारण उनकी यात्रा दुःस्वप्न बन गई थी। हरियाणा से छह लोगों की टीम के साथ पशुपतिनाथ मंदिर घूमने गए भीम सिंह व राजाराम शेखावत ने कहा कि वे नेपाल पहुंचते ही आंदोलन शुरू हो गया। होटल में कैद रहना पड़ा, बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं था। राजस्थान से काठमांडू व पोखरा घुमने आए पर्यटक सीता श...